कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत् पिछड़ी, अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं के सामाजिक-आर्थिक स्तर का अध्ययन

Authors(2) :-प्रो0 रीता सिंह, राजकुमार सिंह

शोध पत्र में कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत् पिछड़ी, अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं के सामाजिक-आर्थिक स्तर का अध्ययन है। अध्ययनकर्ता द्वारा सर्वेक्षण विधि का प्रयोग कर अध्ययन कार्य में किया है। प्रस्तुत अध्ययन में न्यादर्श का चयन साधारण यादृच्छिक न्यादर्शन विधि द्वारा किया गया है न्यादर्श के रूप में गोरखपुर जनपद के कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों का चयन करते हुए उसमें अध्ययनरत् 450 बालिकाओं (150 पिछड़ी जाति, 150 अनुसूचित जाति/जनजाति तथा 150 अल्पसंख्यक वर्ग) का चयन किया गया है। सामाजिक-आर्थिक प्रस्थिति सूचकांक अनुसंधानकर्ता द्वारा सामाजिक तथा आर्थिक स्तरों पर स्वनिर्मित किया गया है जिसमें क्रमशः 20-20 कथनों का सम्मिलित किया गया है जो कि छात्राओं के सामाजिक-आर्थिक स्तर का विभिन्न बिन्दुओं पर मापन करते है। प्रस्तुत अध्ययन के निष्कर्ष प्राप्ति हेतु प्रतिशत, एनोवा (प्रसरण विधि) तथा क्रान्तिक अनुपात को आधार बनाया गया है। अध्ययन के निष्कर्ष में पाया कि- सामाजिक-आर्थिक स्तर के सम्बन्ध में पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं अल्पसंख्यक बालिकाओं में अन्तर है अर्थात् पिछड़ी जाति की बालिकाओं के सामाजिक-आर्थिक स्तर का मध्यमान अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं की अपेक्षा उच्च है।

Authors and Affiliations

प्रो0 रीता सिंह
शोध निर्देशक, शिक्षक-शिक्षा विभाग तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर,उत्तर प्रदेश।
राजकुमार सिंह
शोधकत्र्ता (शिक्षाशास्त्र), वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय, सामाजिक-आर्थिक स्तर, पिछड़ी, अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग, छात्राएँ, अन्तर।

  1. गुप्ता, प्राची (2018). अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की शिक्षा में सामाजिक बाधाओं का तुलनात्मक अध्ययन, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ एडवांसड एजुकेशनल रिसर्च, वाॅल्यूम-3, इश्शू-2, पृ0 367-368
  2. झाझडिया, मनोज (2015). सामाजिक-आर्थिक स्तर के आधार पर छात्र- छात्राओं की कुण्ठा का अध्ययन, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ एजुकेशन एण्ड साइंस रिसर्च रिव्यू, वाॅल्यूम-2, इश्शू-1, पृ0 64-69
  3. फ्रैंकी, दीपा एवं चामुण्डेश्वरी, एस. (2014). साइको-सोशल कोरिलेट्स आॅफ ऐकेडमिक एचिवमेन्ट आॅफ स्टूडेन्ट्स, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ कैरेन्ट रिसर्च एण्ड ऐकेडमिक रिव्यू, वाल्यूम-2, नं0 2, पृ0 148-158
  4. मिश्रा, विजय लक्ष्मी (2017). अल्पसंख्यक, पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग के अभिभावकों की बालिका शिक्षा के प्रति मतकोंण का तुलनात्मक अध्ययन, पैरियाडिक रिसर्च, वाॅ0 6, इश्शू-2, पृ0 83-87
  5. यादव, नरेन्द्र कुमार सिंह (2000). अनुसूचित जाति के सन्दर्भ में प्राथमिक स्तर पर बालिका शिक्षा की स्थिति: एक अध्ययन, शोध प्रबन्ध (शिक्षाशास्त्र), बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी।
  6. राजपूत, प्राची एवं सिंह, देवेन्द्र (2016). माध्यमिक स्तर पर अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों के सामाजिक-आर्थिक स्तर का उनकी शैक्षिक उपलब्धि व समायोजन पर पड़ने वाले प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन, नार्थ एशियन इन्टरनेशनल रिसर्च जर्नल आॅफ सोशल साइंसेस - ह्युमिनिट्ज, वाॅल्यूम-2, इश्शू-5।

Publication Details

Published in : Volume 4 | Issue 3 | May-June 2021
Date of Publication : 2021-06-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 106-113
Manuscript Number : GISRRJ213319
Publisher : Technoscience Academy

ISSN : 2582-0095

Cite This Article :

प्रो0 रीता सिंह, राजकुमार सिंह, "कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत् पिछड़ी, अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं के सामाजिक-आर्थिक स्तर का अध्ययन ", Gyanshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (GISRRJ), ISSN : 2582-0095, Volume 4, Issue 3, pp.106-113, May-June.2021
URL : https://gisrrj.com/GISRRJ213319

Article Preview