प्राथमिक स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं के आकांक्षा स्तर का उनके कार्य संतुष्टि एवं समायोजन के मध्य सम्बन्ध का अध्ययन

Authors(2) :-डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय, रीमा

प्राथमिक स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं के आकांक्षा स्तर का उनके कार्य संतुष्टि एवं समायोजन के मध्य सम्बन्ध का अध्ययन करना है। अध्ययन के उद्देश्य के रूप में प्राथमिक स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं के आकांक्षा स्तर का उनके कार्य संतुष्टि एवं समायोजन के मध्य सम्बन्ध का अध्ययन करना है। प्रस्तुत अध्ययन में वर्णनात्मक अनुसंधान के अन्तर्गत सहसम्बन्धात्मक सर्वेक्षण विधि का प्रयोग किया गया है। अध्ययनकत्र्री द्वारा वाराणसी मण्डल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापनरत् शिक्षक-शिक्षिकाओं को जनसंख्या माना गया है। अध्ययनकत्र्री द्वारा वाराणसी मण्डल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित प्राथमिक स्तर के विद्यालयों का चयन यादृच्छिक विधि द्वारा कर उक्त विद्यालयों में अध्यापनरत् 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं का उद्देश्यपरक विधि से चयनित किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन में आकांक्षा स्तर से तात्पर्य डाॅ0 (श्रीमती) नसरीन एवं डाॅ0 (श्रीमती) अफसाना अनीस द्वारा निर्मित ‘टीचर आकूपेशनल एस्पीरेशन क्वेश्चनायर’, डाॅ0 प्रमोद कुमार और डी0एन0 मुथा द्वारा निर्मित ‘कार्य संतुष्टि मापनी’ तथा समायोजन को मापने के लिए डाॅ0 एस0के0 मंगल द्वारा निर्मित शिक्षक समायोजन प्रश्नावली ‘‘टीचर एडजेस्टमेण्ट इन्वेन्ट्री’’ का प्रयोग किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन में आँकड़ों के सांख्यिकी विश्लेषण हेतु पिर्यसन गुणनफल-आघूर्ण सहसम्बन्ध गुणांक का प्रयोग किया गया है। अध्ययन के निष्कर्ष में पाया कि- 1.प्राथमिक स्तर के शिक्षक- शिक्षिकाओं के आकांक्षा स्तर का उनके कार्य संतुष्टि की विमा शिक्षण पेशे के प्रति दृष्टिकोण, कक्षा शिक्षण, शिक्षण विधि, शिक्षण के अलावा कत्र्तव्य एवं जिम्मेदारियाँ तथा सम्पूर्ण कार्य संतुष्टि से सम्बन्धित नहीं है अर्थात् इनमें कोई सहसम्बन्ध नहीं है। 2.प्राथमिक स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं की आकांक्षा स्तर का उनके समायोजन की विमा प्रशासनिक और विद्यालय के सामान्य वातावरण के साथ समायोजन, व्यावसायिक सम्बन्धों पर आधारित समायोजन, व्यक्तिगत जीवन के साथ समायोजन, आर्थिक समायोजन और कृत्य संतोष तथा सम्पूर्ण समायोजन के साथ धनात्मक सहसम्बन्ध है जबकि समाज-मनो-शारीरिक समायोजन का शिक्षक-शिक्षिकाओं की आकांक्षा स्तर के मध्य कोई सहसम्बन्ध नहीं है।

Authors and Affiliations

डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय
शोध निर्देशक, विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र, राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर, महाविद्यालय, जौनपुर,उत्तर प्रदेश।शोधकत्र्री,
रीमा
एम.ए. शिक्षाशास्त्र, एम.एड्., नेट।

प्राथमिक स्तर, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, आकांक्षा स्तर, कार्य संतुष्टि, समायोजन, सहसम्बन्ध।

  1. अग्रवाल, मीनाक्षी (1991), जाॅब सटीस्फैक्सन आॅफ टीचर्स इन रिलेशन टू सम डेमोग्राफिक वैरिएवुल्स एण्ड वैल्यूज, पी-एच0डी0 शिक्षाशास्त्र, आगरा विश्वविद्यालय।
  2. अली यासिन एवं अन्य (2016). टीचर मोटिवेशन एण्ड स्कूल परफार्मेन्स, द मेडिएटींग इफेक्ट आॅफ जाॅब सैट्सिफैक्शन: सर्वे फ्राम सेकेण्डरी स्कूल्स इन मोगादिशु, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ एजुकेशन एण्ड सोशल साइंस, वाॅ0 3, नं0 1, पृ0 24-38
  3. उपाध्याय, रंजना एस. (1993). ए स्टडी आॅफ द एडजेस्टमेन्ट सक्सेस एस रिलेटेड टू द पर्सनालिटी, एडजेस्टमेन्ट, जाॅब सेटिसफेक्शन, एक्सपीरियन्स एण्ड रिस्क टेकिंग विहैवियर आॅफ द आईदर सेक्स प्रिन्सिंपलस आॅफ डिफरेन्ट टाइप आॅफ सेकेण्डरी स्कूल्स इन मूरादाबाद डिविजन आॅफ उत्तर प्रदेश, शोध प्रबन्ध (शिक्षाशास्त्र), बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी।
  4. उपाध्याय, रंजना एस. (1993). ए स्टडी आॅफ द एडजेस्टमेन्ट सक्सेस एस रिलेटेड टू द पर्सनालिटी, एडजेस्टमेन्ट, जाॅब सेटिसफेक्शन, एक्सपीरियन्स एण्ड रिस्क टेकिंग विहैवियर आॅफ द आईदर सेक्स प्रिन्सिंपलस आॅफ डिफरेन्ट टाइप आॅफ सेकेण्डरी स्कूल्स इन मूरादाबाद डिविजन आॅफ उत्तर प्रदेश, शोध प्रबन्ध (शिक्षाशास्त्र), बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी, ूूूण्ेीवकीहंदहंण्बवउ
  5. ए.जे. सेनीवोलिबा (2013). टीचर मोटिवेशन एण्ड जाॅब सैट्सिफैक्शन इन सीनियर हाईस्कूल्स इन द टाम्पले मेट्रोपोलिस आॅफ घाना, मेरिट रिसर्च जर्नल्स, वाॅ0 1(9), पृ0 181-196
  6. एन.एन. प्रहलाद एवं एस. सन्दीप (2015). ए स्टडी आॅन जाॅब सेटिसफेक्शन रिलेटेड टू एटीट्यूड टूवर्ड टीचिंग आॅफ प्री-यूनिवर्सिटी टीचर्स, इण्डियन जर्नल आॅफ एप्लाइड रिसर्च, वाॅल्यूम-5, इश्शू-5, पृ0 19-21।
  7. केसरवानी, रितेश कुमार (2018). उच्च शिक्षा स्तर पर वित्तपोषित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में अध्यापनरत शिक्षकों के व्यावसायिक अभिवृत्ति, कार्य संतुष्टि एवं समायोजन का तुलनात्मक अध्ययन, शोध प्रबन्ध, नेहरू ग्राम भारती (मानित वि0वि0), प्रयागराज
  8. Yadav, Mulayam Singh & Singh, Anjali (2020). Job satisfaction and Aspiration level of Primary School Teachers in Uttar Pradesh: With special reference to Ambedkar Nagar District. International Journal of Creative Research Thoughts : An International Open Access, Peer-Reviewed Refereed Journal, Vol. 8, Issue 11.

Publication Details

Published in : Volume 4 | Issue 5 | September-October 2021
Date of Publication : 2021-09-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 38-44
Manuscript Number : GISRRJ21457
Publisher : Technoscience Academy

ISSN : 2582-0095

Cite This Article :

डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय, रीमा , "प्राथमिक स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं के आकांक्षा स्तर का उनके कार्य संतुष्टि एवं समायोजन के मध्य सम्बन्ध का अध्ययन", Gyanshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (GISRRJ), ISSN : 2582-0095, Volume 4, Issue 5, pp.38-44, September-October.2021
URL : https://gisrrj.com/GISRRJ21457

Article Preview