महाविद्यालयी विद्यार्थियों में सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति मनोवृत्ति का अध्ययन

Authors(1) :-डाॅ0 विद्या प्रकाश सिंह

प्रस्तुत समस्या कथन में महाविद्यालयी विद्यार्थियों में सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति मनोवृत्ति का अध्ययन करना है। प्रस्तुत अध्ययन में वर्णनात्मक अनुसंधान के अन्तर्गत सर्वेक्षण विधि का प्रयोग किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन में प्रयागराज जनपद के विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को जनसंख्या के रूप में सम्मिलित किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन में न्यादर्श के चुनाव हेतु उद्देश्य परक न्यादर्श विधि का प्रयोग करके 4 महाविद्यालयों का चयन किया एवं यादृच्छिक विधि के अन्तर्गत लाटरी विधि द्वारा स्नातक स्तर पर अध्ययनरत् कला एवं विज्ञान वर्ग के 100-100 छात्र-छात्राओं अर्थात् कुल 200 विद्यार्थियों का चुनाव किया गया। प्रस्तुत अध्ययन में अध्ययनकर्ता ने आँकड़ों को एकत्रित करने के लिए प्रमाणिक प्रश्नावली उपलब्ध न होने के कारण प्रश्नावली का निर्माण स्वयं किया है। इस प्रश्नावली को अध्ययन के अनुसार ‘‘महाविद्यालयी स्तर पर सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति मनोवृत्ति’’ को दृष्टिगत रखते हुए स्वनिर्मित प्रश्नावली का निर्माण किया गया है। आँकड़ों के विश्लेषण हेतु मध्यमान, मानक विचलन, मानक त्रुटि एवं टी-अनुपात का प्रयोग किया गया है। अध्ययन के निष्कर्ष में पाया गया कि- ऽ महाविद्यालयी स्तर पर अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं में सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति मनोवृत्ति में सार्थक अन्तर है अर्थात् महाविद्यालयी स्तर पर अध्ययनरत् छात्रों में सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति मनोवृत्ति छात्राओं की अपेक्षा उच्च है। ऽ महाविद्यालयी स्तर पर अध्ययनरत् कला वर्ग के छात्र-छात्राओं में सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति मनोवृत्ति में अन्तर है अर्थात् महाविद्यालयी स्तर के कला वर्ग के छात्र स्नातक स्तर के कला वर्ग की छात्राओं की तुलना में सूचना अधिकार अधिनियम. के प्रति उच्च मनोवृत्ति हैं। महाविद्यालयी स्तर पर अध्ययनरत् विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं में सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति मनोवृत्ति में अन्तर है अर्थात् महाविद्यालयी स्तर के विज्ञान वर्ग के छात्र महाविद्यालयी स्तर के विज्ञान वर्ग की छात्राओं की तुलना में सूचना अधिकार अधिनियम. के प्रति उच्च मनोवृत्ति रखते हैं।

Authors and Affiliations

डाॅ0 विद्या प्रकाश सिंह
असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्राइडेन्ट बी0एड्0 काॅलेज, गीधा, आरा, भोजपुर (बिहार)

महाविद्यालय, छात्र-छात्राएँ, कला-विज्ञान वर्ग, सूचना अधिकार अधिनियम-2005, मनोवृत्ति।

  1. कालीनाथ, आर0पी0 (1988), ए स्टडी आॅफ इनडिविजुअल माडर्निटी एण्ड इट्स रिलेशन टु द एजुकेशनल बैकग्राउण्ड एण्ड द होम इनवायरमेण्ट, पी0एच0डी0, डिपार्टमेण्ट आॅफ एजुकेशन, युनिवर्सिटी आॅफ बाम्बे।
  2. काल्सी, उपेन्द्रजीत कौर (2005), 21वीं शताब्दी में भारत मं मानवाधिकारों के प्रगति के स्तर का विश्लेषण, नागपुरः शोध ग्रन्थ पी0एच-डी0, नागपुर विश्वविद्यालय।
  3. गुप्ता, एस0पी0 (2003), सांख्यिकीय विधियाँ, इलाहाबादः शारदा पुस्तक भवन।
  4. जायसवाल, आर0 (1980), माडर्नाइजेशन आॅफ एजुकेटेड यूथः ए सोशियोसाइकोलाॅजिकल स्ट्डी इन सेलेक्टेड रीजन आॅफ उत्तर प्रदेश, पी0एच0डी0 सोशियोलाॅजी, अवध यूनिवर्सिटी।
  5. जैन, पुखराज (2006), राजनीति विज्ञान, आगराः साहित्य भवन पब्लिकेशन।
  6. जिंदल, बी0एल0 (1984), स्कूलिंग एण्ड माडर्निटी, डिपार्टमेण्ड आॅफ सोशियोलाॅजी, गवर्नमेण्ट पी0जी0 काॅलेज हिसार।
  7. जी0आर ड्राइवर ओर जे0सी माइल्स द्वारा सम्पादित दि बेबीलोनियन लाज (1952), एस0पी0 सिन्हा, ह्यूमन राइट्स फिलासफिकली, इंडियन जनरल आॅफ इन्टरनेशनल लाॅ, वाल्यूम नं, 2।
  8. भट्ट, केनी (2006), अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार प्राविधानों का भारत में महिलाओं के लिये प्रयास, भावनगरः पी0एच-डी0 शिक्षाशास्त्र, भावनगर विश्वविद्यालय।
  9. यादव, तेज प्रताप (2003), मानवाधिकारों के रक्षा में गांधी दर्शन की उपादेयता का अध्ययन, उद्धृत कु0 प्रियंका (2011), स्नातक स्तर के विद्यार्थियों में मानवाधिकार के प्रति जागरूकता का अध्ययन, इलाहाबादः लघु शोध, एम0एड0, इलाहाबादः नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय।
  10. रूहेला, सत्यपाल (1999), शिक्षा का समाजशास्त्रः भूल संप्रत्यय और सिद्धान्त, जयपुरः राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी।
  11. रामन्ना, पी0वी0एल0 (1985), माडर्निस्ट ओरिएण्टेशन एण्ड रोल परफार्मेन्स आॅफ विशाखापत्तनम् म्यूनिसिपल स्कूल्स, पी0एच0डी0 डिपार्टमेण्ट आॅफ सोशियोलाॅजी आन्ध्रा यूनिवर्सिटी।
  12. लालरिन्किमी (1988), ए स्ट्डी आॅफ शोसियों कल्चरल कोरिलेट्स आॅफ माॅडरनिटी इन मिजोरम, पी0एच0डी0 डिपार्टमेण्ट आॅफ एजुकेशन, नार्थ-ईष्टर्न हिल यूनिवर्सिटी।
  13. वर्मा, रूबी (2004), माध्यमिक स्तर पर सहायता प्राप्त एवं गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों में मानवाधिकार के प्रति अभिवृत्ति का तुलनात्मक अध्ययन, उदृधत कु0 प्रियंका (2011), स्नातक स्तर के विद्यार्थियों में मानवाधिकार के प्रति जागरूकता का अध्ययन, इलाहाबादः लघु शोध, एम0एड0, इलाहाबादः नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय।
  14. वर्मा, शशि (2019). मानवाधिकार संरक्षण में मीडिया की भूमिका, इण्टरनेशनल जर्नल आॅफ हिन्दी रिसर्च, वाॅ0 5, इश्शू-2, पृ0 21-23
  15. सिंह, अरूण कुमार (2006), मनोविज्ञान समाजशास्त्र तथा शिक्षा में शोध विधि, भारती भवन।
  16. त्रिपाठी, टी0पी0 (2001), मानवाधिकार एवं अन्तर्राष्ट्रीय विधि, इलाहाबादः इलाहाबाद लाॅ एजेन्सी पब्लिकेशन्स, इलाहाबाद।
  17. प्रतियोगिता दर्पण, आगरा पब्लिकेशन्स योजना।
  18. वेयर एक्ट (2013). भारतीय संविधान, इलाहाबाद: लाॅ पब्लिकेशन्स।
  19. भारत (2014). एक वार्षिक सर्वेक्षण प्रकाशन विभाग, नई दिल्ली।
  20. भारतीय आधुनिक शिक्षा (2005). एन0सी0ई0आर0टी0, त्रैमासिक पत्रिका प्रकाशन विभाग, नई दिल्ली।
  21. अमर उजाला, इलाहाबाद संस्करण।
  22. दैनिक जागरण, इलाहाबाद संस्करण।

Publication Details

Published in : Volume 6 | Issue 6 | November-December 2023
Date of Publication : 2023-12-30
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 131-138
Manuscript Number : GISRRJ236618
Publisher : Technoscience Academy

ISSN : 2582-0095

Cite This Article :

डाॅ0 विद्या प्रकाश सिंह, "महाविद्यालयी विद्यार्थियों में सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति मनोवृत्ति का अध्ययन ", Gyanshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (GISRRJ), ISSN : 2582-0095, Volume 6, Issue 6, pp.131-138, November-December.2023
URL : https://gisrrj.com/GISRRJ236618

Article Preview