कानपुर नगर में व्यावसायिक संरचना का तुलनात्मक अध्ययन

Authors(2) :-प्रीती अवस्थी, डाॅ हनी मिश्रा

कानपुर नगर में व्यावसायिक संरचना का तुलनात्मक अध्ययन करने से यह पता चलता है, कि कार्यशील जनसंख्या (2011) 562869 है, जो कानपुर नगर जनपद के कुल कार्यशील जनसंख्या 35.95 प्रतिशत है। 2011 की कृषक जनसंख्या एवं पारिवारिक उद्योग की जनसंख्या मे कमीे दर्ज की गई है। कृषक मजदूर एवं अन्य कार्य के अन्तर्गत जनसंख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। कार्यशील जनसंख्या में भी कमी आयी है,ं जिसका प्रमुख कारण जीवन प्रत्याशा एवं बेरोजगारी में वृद्धि से है। अध्ययन क्षेत्र एक कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहाँ पर खनिज संसाधनों का अभाव है जिसके कारण खनिज आधारित उधोगों का भी अभाव हैं। अध्ययन क्षेत्र में मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखकर क्षेत्र के सभी लोगो को आगे लाकर ऐसी व्यवस्था करनी होगी जिससे सम्पूर्ण जनसंख्या को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो।

Authors and Affiliations

प्रीती अवस्थी
शोधार्थिनी, डी०ए०वी० पी०जी० कालेज,कानपुर, सम्बद्ध-छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, उत्तर प्रदेश।
डाॅ हनी मिश्रा
शोध पर्यवेक्षिका, (असि0 प्रोफेसर) डी०ए०वी० पी०जी० कालेज,कानपुर, सम्बद्ध-छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, उत्तर प्रदेश।

कार्यशील जनसंख्या. व्यावसायिक संरचना. अकार्यशील जनसंख्या. मजदूर. पारिवारिक उद्योग ।

  1. ओझा, आर0 एन0 (1983), जनसंख्या भूगोल, प्रतिभा प्रकाशन, कानपुर, पृ0 133-134।
  2. ओझा, आर0 एन0 (1984), जनसंख्या भूगोल, प्रतिभा प्रकाशन, कानपुर, पृ0 196।
  3. किम, एस0 यू0 सिन्हा, आर0 एण्ड गौर, के0 डी0 (2002), पापुलेषन एण्ड डेवलपमेण्ट, सनराईज पब्लिकेषन, न्यू देलही।
  4. कृष्णा, जी0 एण्ड श्याम, एम0 (1977), लिटरेसी इन इण्डिया, जियोग्राफिकल रिव्यू आफ इण्डिया, वाल्यूम 39, पृ0 117-125।
  5. गवर्नमेन्ट आफ इण्डिया (1999), क्लाइमेट आफ उ0 प्र0, इ.िडया मैट्रोलाजिकल डिपार्टमेन्ट, पृ0 30
  6. गवर्नमेन्ट आॅफ इण्डिया, (1978), स्टेटमेण्ट आॅफ इण्डस्ट्रियल पाॅलिसी, मिनिस्ट्री आॅफ इण्डस्ट्रियल डेवलपमेन्ट, नई दिल्ली, पृ0 25।
  7. पाण्डेय प्रेम शंकर (2015), बनकटी विकासखण्ड (जनपद-बस्ती) का ग्रामीण विकास एवं नियोजनः एक भौगोलिक अध्ययन, अप्रकाशित शोध प्रबन्ध भूगोल विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी।
  8. प्राथमिक जनगणना सार, 2011

Publication Details

Published in : Volume 7 | Issue 5 | September-October 2024
Date of Publication : 2024-10-05
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 33-41
Manuscript Number : GISRRJ24755
Publisher : Technoscience Academy

ISSN : 2582-0095

Cite This Article :

प्रीती अवस्थी, डाॅ हनी मिश्रा, "कानपुर नगर में व्यावसायिक संरचना का तुलनात्मक अध्ययन ", Gyanshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (GISRRJ), ISSN : 2582-0095, Volume 7, Issue 5, pp.33-41, September-October.2024
URL : https://gisrrj.com/GISRRJ24755

Article Preview