भारत में शिक्षण पेशेवरों की गुणवत्ता बढ़ाने में माइक्रो-क्रेडेंशियल मॉडल की भूमिका

Authors(2) :-डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. समीउल्लाह

भारत में शिक्षा प्रणाली को सशक्त और समकालीन बनाने के लिए शिक्षण पेशेवरों की गुणवत्ता में सुधार अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान में शिक्षक शिक्षा के पारंपरिक मॉडल सीमित और कई बार अप्रासंगिक हो सकते हैं। ऐसे में माइक्रो-क्रेडेंशियल मॉडल एक नवाचारी समाधान प्रस्तुत करता है। यह मॉडल छोटे, लक्षित, और लचीले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को विशेष कौशलों से निपुण करता है, जैसे कि डिजिटल शिक्षण, समावेशी कक्षा प्रबंधन, और 21वीं सदी के आवश्यक कौशलों का विकास। इस मॉडल की कई प्रमुख विशेषताएं हैं जैसे- लचीलापन, कम लागत, और निरंतर व्यावसायिक विकास की सुविधा। शिक्षक अपनी आवश्यकता और समयानुसार इन कार्यक्रमों को पूरा कर सकते हैं, जिससे कार्य के साथ-साथ सीखना संभव होता है। इससे न केवल उनकी दक्षता बढ़ती है बल्कि छात्र-शिक्षक संवाद और शिक्षण परिणामों में भी सुधार होता है। हालांकि, इस मॉडल को लागू करने में कई चुनौतियाँ हैं, जैसे डिजिटल डिवाइड, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षक वंचित रह सकते हैं; मानकीकरण की कमी, जिससे प्रमाणनों की वैधता और गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं; और नीतिगत समर्थन का अभाव, जो इसके बड़े स्तर पर क्रियान्वयन को बाधित करता है। इन बाधाओं को दूर करने के लिए ठोस नीतिगत हस्तक्षेप, तकनीकी बुनियादी ढांचे का विस्तार, और सरकार, निजी क्षेत्र एवं शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग की आवश्यकता है। यदि इन चुनौतियों का समाधान किया जाए, तो माइक्रो-क्रेडेंशियल मॉडल शिक्षक प्रशिक्षण में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है और भारत की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना सकता है।

Authors and Affiliations

डॉ. अनामिका सिंह
शिक्षाशास्त्र विभाग, सहायक प्राध्यापक, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर, भारत।
डॉ. समीउल्लाह
सहायक प्राध्यापक, शिक्षाशास्त्र विभाग, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर, भारत।

शिक्षक प्रशिक्षण, माइक्रो-क्रेडेंशियल मॉडल, कौशल विकास ।

  1. भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग। (2025). आर्थिक सर्वेक्षण 2024–25.
  2. भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, उच्चतर शिक्षा विभाग। (29 जनवरी 2023)। आल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन, 2020–21
  3. भार्गव, पी. (2022, अक्टूबर 20). "द इन्क्रीजिंग इम्पोर्टेंस ऑफ माइक्रो-क्रेडेंशियल्स ऑन योर इंटरनेशनल कॉलेज अप्लिकेशन्स". द इकोनॉमिक टाइम्स.
  4. चे अहमत, एन.एच., बशीर, एम.ए.ए., रजाली, ए.आर., और कसोलांग, एस. (2021). "माइक्रो-क्रेडेंशियल्स इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स: चैलेंजेस एंड ऑपरच्युनिटीज". एशियन जर्नल ऑफ यूनिवर्सिटी एजुकेशन (AJUE), वॉल्यूम 17 नंबर 3, पीपी. 281-290.
  5. फोरम आईएएस. (2024, फरवरी 6). "माइक्रो-क्रेडेंशियल्स एंड हायर एजुकेशन इन इंडिया". फोरमआईएएस.
  6. हंट, टी., कार्टर, आर., झांग, एल. और यांग, एस. (2020). "माइक्रो-क्रेडेंशियल्स: द पोटेंशियल ऑफ पर्सनलाइज्ड प्रोफेशनल डेवलपमेंट". डेवलपमेंट एंड लर्निंग इन ऑर्गनाइजेशन्स, वॉल्यूम 34 नंबर 2, पीपी. 33-35. 
  7. जैस्मिन, क्यू. (2023, जून 5). "व्हाट आर माइक्रो क्रेडेंशियल्स एंड हाउ आर दे यूज्ड?". 
  8. कुमार, एम.जे. (2024, फरवरी 4). "माइक्रो-क्रेडेंशियल्स, द नेक्स्ट चैप्टर इन हायर एजुकेशन". द हिंदू.
  9. राज, आर., सिंह, ए., कुमार, वी. और वर्मा, पी. (2024). "एचीविंग प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन्स यूजिंग माइक्रो-क्रेडेंशियल्स: ए केस ऑफ स्मॉल पैकेजेस एंड बिग चैलेंजेस इन हायर एजुकेशन". इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एजुकेशनल मैनेजमेंट, वॉल्यूम 38 नंबर 4, पीपी. 916-947.
  10. शर्मा, एच., जैन, वी., मोगाजी, ई. और बब्बिलिड, ए.एस. (2024). "ब्लेंडेड लर्निंग एंड ऑगमेंटेड एम्प्लॉयबिलिटी: ए मल्टी-स्टेकहोल्डर पर्सपेक्टिव ऑफ द माइक्रो-क्रेडेंशियलिंग इकोसिस्टम इन हायर एजुकेशन". इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एजुकेशनल मैनेजमेंट, वॉल्यूम 38 नंबर 4, पीपी. 1021-1044.
  11. वांग, एल. (2023b, अक्टूबर 11). "माइक्रो-क्रेडेंशियल्स: एन इम्पोर्टेंट पार्ट ऑफ अ बिगर इकोसिस्टम". यूनेस्को.

Publication Details

Published in : Volume 8 | Issue 1 | January-February 2025
Date of Publication : 2025-02-05
License:  This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 261-268
Manuscript Number : GISRRJ258221
Publisher : Technoscience Academy

ISSN : 2582-0095

Cite This Article :

डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. समीउल्लाह , "भारत में शिक्षण पेशेवरों की गुणवत्ता बढ़ाने में माइक्रो-क्रेडेंशियल मॉडल की भूमिका ", Gyanshauryam, International Scientific Refereed Research Journal (GISRRJ), ISSN : 2582-0095, Volume 8, Issue 1, pp.261-268, January-February.2025
URL : https://gisrrj.com/GISRRJ258221

Article Preview