Manuscript Number : GISRRJ23646
मूल्य आधारित शिक्षा और शिक्षक की भूमिका
Authors(1) :-डाॅ0 गीता सिंह
‘‘आज का शिक्षक मानवतावादी दृष्टिकोण वाला है, वह धर्म निरपेक्षता एवं समाजवाद को अपना रहा है। वह आज विद्यार्थी का मार्गदर्शक है शिक्षण व्यवसाय निःसंदेह एक आदर्श व्यवसाय है, इसलिये शिक्षक के उत्तरदायित्व, उसकी भूमिकाएं तथा उसके कार्य अधिक जिम्मेदारीपूर्ण है। आज की शिक्षा पद्धति में शिक्षक के स्वरूप की संकल्पना करे तो लगता है शिक्षक वर्तमान प्रचलित शिक्षण पद्धतियों तथा कार्यप्रणाली के साथ परवर्तित परिस्थितियों के अनुरूप भी अपने को बना रहा है, वह शिक्षक होने के नाते एक अच्छा मार्गदर्शक बनता है, यह शिक्षण में नई एवं सामयिक विधियां, नव प्रौद्योगिकी तथा यांत्रिकी उपकरणों का प्रयोग करता है वह प्रवेश प्रक्रिया, शिक्षा, मूल्यांकन तथा अभ्यास आदि में नव तकनीकी का प्रयोग भी करता है, शिक्षक विद्यार्थियों के मूल्यों का विकास तथा राष्ट्रीय एकता के विकास में भी भूमिका निभाता है। अत‘ प्राचीन समय की तुलना में आधुनिक शिक्षा पद्धति में शिक्षक बालकों के अधिक नजदीक है। आज का शिक्षक दोस्त, मित्र, सहयोगी सभी है और इसीलिये मूल्यों का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।‘‘
डाॅ0 गीता सिंह
प्राध्यापक अर्थशास्त्र, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर, महाविद्यालय, रीवा (म0 प्र0)
मूल्य, शिक्षा, शिक्षक, बालक, शिक्षण, आदर्श।
1. सिंह, राजेन्द्र पाल (2011) ‘‘तुलनात्मक शिक्षा के सिद्धांत‘‘ जयपुर राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी 2. सक्सेना, एन.आर., स्वरूप (2012) ‘‘उदीपमान भारतीय समाज में शिक्षा‘‘ मेरठ, आर. लाल बुक डिपो 3. गुप्ता, मंजू (2007) ‘‘आधुनिक शिक्षण प्रतिरूप‘‘ नई दिल्ली के.एस.के. पाटिल शर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स 4. यादव, वीरेन्द्र सिंह (2013) ‘‘भारतीय शिक्षा का बदलता परिदृश्य, चुनौतियां एवं समाधान की दिशाएं, नई दिल्ली, आयोग पब्लिकेसन्स 5. पाठक, आर0 पी0 (2010) ‘‘आधुनिक भारतीय शिक्षा, समस्यायें एवं समाधान, नई दिल्ली कनिष्क पब्लिशर्स
Publication Details
Published in : Volume 6 | Issue 4 | July-August 2023
Date of Publication : 2023-07-15
License: This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Page(s) : 37-40
Manuscript Number : GISRRJ23646
Publisher : Technoscience Academy
ISSN : 2582-0095
Cite This Article :
URL : https://gisrrj.com/GISRRJ23646



Article Preview